खतरे की घंटी / ग्वालियर और शिवपुरी के पाॅजिटिव मरीजाें की न ट्रैवल हिस्ट्री, न कॉन्टैक्ट हिस्ट्री

ग्वालियर और शिवपुरी में मिले काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की ट्रेवल हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग काे नहीं मिली है। न ही दाेनाें मरीजाें की किसी पाॅजिटिव मरीज के साथ कांट्रेक्ट हिस्ट्री मिली है। इसके चलते काेराेना कंट्राेल रूम के अफसराें ने ग्वालियर और शिवपुरी के मरीजाें में काेराेना का वायरस कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के मार्फत पहुंचने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही गुना, अशाेकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर के सीएमएचओ काे दाेनाें मरीजाें के मूवमेंट काे ट्रेस करने कहा गया है। ताकि दाेनाें मरीजाें के संपर्क में आए लाेगाें की मेडिकल जांच कर, उन्हें जरूरी इलाज देने के साथ क्वारेंटाइन किया जा सके। 


उज्जैन की चिंता बढ़ी : मृत 65 वर्षीय महिला धरने में शामिल हुई थी, परिवार फलों का थोक विक्रेता 


उज्जैन की महिला राबिया कुतुबुद्दीन की मौत हुई थी वह सीएए के विरोध में चल रहे मुस्लिम समाज के धरने में शामिल हुई थीं। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए 40 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से दो हाई रिस्क पर है, एक का सैंपल भेजा गया है। महिला के परिवार में ही 11 लोग है, जिसकी भी स्क्रीनिंग की गई। महिला के बहू और बेटा भी पॉजिटिव हैं। इस बीच इंदौर क्षेत्र के 29 लोगों सहित प्रदेशभर के 41 सैंपल बुधवार को जांच के लिए भेजे गए हैं।